Abhi Bharat

चाईबासा : विधायक सोनाराम सिंकू ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर क्षेत्र में चिकित्सकों के बहाली की मांग की

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी के प्रखंड सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पिछले कई दशक से चिकित्सकों के अभाव का दंश झेल रही है. इन स्वास्थय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से इन क्षेत्रों के लोगो को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन परेशानियों को देखते हुए जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू ने विधानसभा सत्र के दौरान ही झारखंड के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता से इन स्वास्थय केंद्रो में विशेषज्ञ चिकित्सकों को पदस्थापित करने की मांग की है ताकि इस क्षेत्र के महिलाओं व पुरूष तथा बच्चे को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.

वैसे भी जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र लौह अयस्क व खनिज संपदाओं से भरा पुरा विधानसभा क्षेत्र माना जाता है और इसी विधानसभा क्षेत्र से सरकार को बड़ी राज्सव भी अर्जित होते हो जो राज्य के अर्थ व्यवस्था को मजबुत करने में अहम भुमिका अदा करती है.

ज्ञात हो झारखंड के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता से जाकर मिले विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु ने प्रखंड जगन्नाथपुर, नोवामुंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन डॉक्टर की रिक्त पदों पर पदस्थापन हेतु मांग पत्र सौपा गया, मंत्री से मिलकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में स्वस्थ सुविधा की बदहाल स्थिति की भी जानकारी दी. जिसपर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द से जल्द चिकित्सकों की रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.