चाईबासा : विधायक दीपक बिरुवा ने जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना, कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट कराया निष्पादन
चाईबासा में सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा सोमवार को हाटगम्हारिया प्रखंड के हाटगम्हारिया में स्थित अपने कार्यालय पहुंचे थे. विधायक ने झामुमो प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ बैठक की.
इस दौरान उन्होंने प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सरकार की ओर से आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर जरूरतमंदों को उनके अहर्ता के अनुसार सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर दिलाए. इसके लिए सभी कार्यकर्ता विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को चिन्हित करें और उन्हें लाभांवित कराने में सहयोग करें.
इस दौरान विधायक ने जनता दरबार लगा कर जनता की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन कराया. चूंकि यहां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक सोमवार को विधायक दीपक बिरुवा मौजूद रहेंगे और जनता की समस्या को सुनेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को विधायक दीपक बिरुवा हाटगम्हारिया प्रखंड स्थित अपने कार्यालय पहुंचे हुए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष स्वास्थ्य, पेयजल व बिजली से संबंधित समस्याएं रखते हुए उनका समाधान करने की मांग की. विधायक ने कई मामलों को लेकर फोन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा, जीवनी सिंकु, विकास गुप्ता, भजमती सिंकु, कालीचरण पूर्ति, बुधराम पान, सोना लागुरी, हरिचरण बिरुवा, मंगल हेंब्रम, सुनील बिरुवा, बुलेट, डुबराज गागराई, हरीश गागराई, बागुन सिंकु, दामू चातोंबा, राकेश सिंकु, लादुरा, श्रीधर लागुरी, प्रदीप बिरुवा, दीपक बिरुवा, चरण गागराई, राजू खंडाइत, केदार, मरंग बाबू, जोटिया पिगुवा, विपत गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.