चाईबासा : सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जगन्नाथपुर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
चाईबासा जिले में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमे क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने वाले वाहन को खाली करवाया गया तथा वाहन चालकों को प्रथम बार हिदायत देकर छोड़ा गया कि दुसरी बार से वाहन पर क्षमता से अधिक यात्री बैठाया पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.
ज्ञात हो छोटे बड़े वाहन चालक अपने मालिक को खुश करने तथा अधिक कमाई देने के चक्कर मेंं क्षमता से अधिक यात्री को बैठाया जाता है. लेकिन जब सड़क हादसा के चपेट में वाहने आती है तो मामला सामने आता है कि छोटा हाथी हो, पिकअप वान हो, जीप हो या बस हो, सब पर उपर नीचे पैसेंजर को बैठाया जाता है. साथ ही बस चालक खासकर टाईम पकड़ने के चक्कर में बस तेज गती से चलाये जाने का भी मामला सामने आता है, आदि कई ऐसे मामले सामने आती है जो की सड़क हादसा होने का मुख्य कारण बन जाता है.
इन सभी मामला को देखते हुए गुरूवार को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने अपने साथ सअनि तारकनाथ सिंह व जवान को लेकर जगन्नाथपुर से मोंगरा रोड़ एवं जगन्नाथपुर से नोवामुण्डी की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले वाहनों की जांच किये. जांच के दौरान कई वाहनों पर उपर नीचे सवारी बैठा कर चलाते पकड़ा गया. वैसे सभी वाहनो को रोककर छत पर बैठे यात्रियों को नीचे उतार दिया गया तथा वाहन चालको को सख्त हिदायत दी गई की क्षमता से अधिक यात्री बैठाना अपराध ही नही बल्कि सुरक्षा के दृष्टि से भी सुरक्षित नही है. इसलिए अब दुबारा क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाये वरना वाहन चालकों/मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने यात्रियों से कहा कि आप अपने परिवार के लिए अनमोल है, आप सुरक्षित तो आपका परिवार सुरक्षित. आप अपने परिवार को खुशहाल देखने के लिए कृप्या यातायात के नियमों का पालन अवश्य करे। आपके बच्चे व आपके परिवार आपका घर में सकुशल वापसी का प्रतिक्षा करतें है. इसलिए आप सुरक्षा की दृष्टि से बस या किसी भी वाहन के छत पर न बैठे, मोटरसाईकिल चलाते है तो हेलमेट आवश्य पहने. शराब का सेवन कर कोई भी वाहन न चलाये, गाड़ी रोककर मोबाइल का प्रयोग करें. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.