Abhi Bharat

चाईबासा : आईटीआई की छात्रा का रेल पटरी से मिला शव

चाईबासा में डांगुवापोसी रेल थाना पुलिस ने मंगलवार को डांगुवापोसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के रेलवे पटरी से 21 वर्षीया आईटीआई की छात्रा संगीता बोबोन्गा का शव बरामद की है.

पारिवारिक सूत्रों ने संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि छात्रा ने सोमवार की रात करीब 8:00 बजे मालगाड़ी के आगे पटरी पर आकर आत्महत्या कर ली होगी. रेल पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव का पंचनामा करने के बाद चाईबासा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

मृतिका डान्गुवापोसी आम बगान निवासी जितेन बोबोंगा की बेटी थी. वह टाटा टिस्को नोवामुंडी मे आईटीआई कर रही थी. रेल पुलिस ने परिजनों के बयान पर छात्रा के आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन संदेह के तौर पर अपने स्तर से पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों के बीच युवती की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए पटरी पर फेंके जाने की चर्चा चल रही है.

उधर, घटना के संबंध में मृतका की मां पूर्णिमा ने बताई कि घटना के दौरान वह घर पर नहीं थी. जब वह रात को काम से घर आई तो बेटी संगीता के गायब होने की सूचना उन्हें मिली. रात को आस पड़ोस में खोजबीन करने लगी. इसी बीच करीब 9 बजे किसी संबंधी ने फोन पर बताया कि डान्गुवापोसी रेलवे प्लेटफार्म के पास पटरी पर एक लड़की का शव मिला है. तब संगीता की मां को संदेह हुआ तो उन्होंने अपने संबंधी को तुरंत व्हाट्सएप पर मृतका का फोटो भेजने की बात कही. संबंधी ने व्हाट्सएप पर मृतिका का फोटो भेजा तो मां ने तुरंत अपनी बेटी की पहचान कपड़ों से कर ली. वह तुरंत परिवार के सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शक्ल एवं पहनावा से शव की पहचान अपनी बेटी संगीता के रूप में की. लाश वहीं पटरी पर रात भर पड़ी रही. मंगलवार की सुबह रेल पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को अपने कब्जे मे किया और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल ले गयी. मृतका की मा ने बताया कि घर में बेटी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था, लेकिन मां होने के नाते वह समय-समय पर बेटी को उनके उज्जवल भविष्य को लेकर समझाते रहती थी. बेटी की आत्महत्या से पूरा परिवार सदमे मे है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.