चाईबासा : पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, जरुरतमंदो के बीच सूखा अनाज वितरित
चाईबासा में शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. तदोपरांत कोरोना संकट काल में नगर कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश कुमार के संयोजन में जरुरतमंद लोगों के बीच सूखा अनाज का वितरण झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के हाथों किया गया.
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. राजीव गांधी हमेशा देश सेवा के लिए लगे रहे. वे सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश सेवा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.
इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, लखन बिरुवा, विकास वर्मा, शंकर बिरुली, राकेश सिंह, रुईदास चाकी, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, मोहन सिंह हेम्ब्रम, बालेश्वर हेम्ब्रम, केशव दोदराजका, मो सलीम, रवि कच्छप, राजू कारवा, राहुल दास, निरज झा, महीप कुदादा, नारायण निषाद, आकाश पूर्ती एवं दिपक सोनकर आदि उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.