चाईबासा : वन विभाग ने कैंपर सहित 70 हजार की लकड़ियों को किया जब्त, लकड़ी माफिया को भेजा जेल
चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां गुवा वन विभाग ने कैंपर सहित लकड़ियां पकड़ लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना शुक्रवार आधी रात की है.
बताया जाता है कि गुवा वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रोवाम गांव के जंगलों में कुछ माफियाओं के द्वारा सारंडा जंगलों से लकड़ी की कटाई की जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही गोवा वन विभाग टीम सकते में आई और इसकी सूचना तुरंत ही किरीबुरू वन विभाग टीम, कोयना वन विभाग टीम के साथ आईएफएस प्रजेश कांथजेना ने गुवा वन क्षेत्र रोवाम गांव के मुख्य सड़क पर लकड़ी माफियाओं को पूरी तरह से घेर लिया. जैसे ही रात के 12 बजे कैंपर गाड़ी संख्या जेएच 05 बीपी 9674 मुख्य सड़क पर आई, तुरंत ही वन विभाग की टीम ने उन्हें दबोच लिया.
वहीं मौके पर लकड़ी माफिया तथा गाड़ी मालिक सुजीत चंद्र प्रधान गुवा निवासी को गिरफ्तार कर वन विभाग कार्यालय लाया गया. जहां जांच पड़ताल कर गुवा वन विभाग पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने कैंपर में लोड साल का बड़ा चौखट 61 पीस, साल का छोटा चौखट 12 पीस, साल का बड़ा तख्ता सात पीस, वीजा का बड़ा तख्ता नौ पीस, सागवान का बड़ा तख्ता 28 पीस, गमहार का बड़ा तख्ता 11 पीस तथा गमहार का छोटा तख्ता तीन पीस बरामद किया गया. इस दौरान गुवा वन विभाग पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने मामले की जांच कर लकड़ी माफिया को चाईबासा जेल भेज दिया. पकड़े गए लकड़ियों को कीमत लगभग 70 हजार रुपए आंकी जा रही है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.