चाईबासा : माशाविला गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, दो घरों को तोड़ा, एक बच्ची की ली जान बच्चे को किया घायल
चाईबासा में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला जैंतगढ़ पंचायत के माशाविला गांव के गोनेसाई टोला में रविवार की रात आठ बजे हाथियों द्वारा जमकर खेत खलियान में उत्पात मचाया गया. फिर उसी गांव में हाथियों नें दो घर भी तोड़ डाले. इस क्रम एक हाथी नें सोना गुई की सात वर्ष बच्ची को सुढ़ से पटक कर जान ले ली और दुसरे बच्चा को दांत से मार कर घायल कर दिया गया.
इधर घटना की सुचना मिलने पर जैंतगढ़ ओपी प्रभारी उमेश कुमार सिंह व जगन्नाथपुर सअनि उमेश प्रसाद व तारकनाथ सिंह घटना स्थल पहुंच कर बच्ची के शव को अपने कब्जे मे लेकर मामले की जांच में जुट गए. इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रात आठ बजे हाथी माशाविला गांव में घुसा. आस पास के खेत खलियान में उत्पात मचाने के बाद हाथी उसी गांव के गोनेसाई टोला में घुसा और सोना गुई के घर में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया. इसी दौरान सोना गुई अपने पत्नी तथा चार बच्चे लेकर भागने लगे. वहीं हाथी ने सात वर्षिया नवशी गुई को अपने कब्जे में ले लिया और सूढ़ से पटक कर बच्ची की जान ले ली. उसके बाद सोना गूई का तीन वर्षाय लड़के को भी हाथी अपने दांत से माड़ कर घायल कर दिया. बाद में हाथी गांव से निकल गया.
वहीं सोना गुई के चिल्लाने के बाद गांव के ग्रामीण जुटे. इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. तब जाकर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और मृत बच्ची के शव को अपने कब्जा में लेकर घायल तीन वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए जगन्नाथपुर सीएचसी भेजा.
Comments are closed.