Abhi Bharat

चाईबासा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने मतगणना परिसर का किया अवलोकन

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर स्थित महिला कॉलेज परिसर में निर्मित मतगणना कक्ष का शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के द्वारा अवलोकन किया गया. अवलोकन के समय पांचो विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय, नोडल पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता, सार्जेंट मेजर मंटू यादव एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राज कमल ने बताया कि जिले में मतगणना कार्य हेतु लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज इसी क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ प्रशासनिक एवं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पूरे मतगणना परिसर का अवलोकन किया गया है. उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में मोबाइल का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. मतगणना कक्ष का निर्माण इस प्रकार से किया गया है कि पूरा प्रक्रिया पारदर्शी रूप से अभ्यर्थियों के मतगणना प्रतिनिधियों के समक्ष संपन्न कि जाएगी. उपायुक्त के द्वारा सभी अभ्यर्थियों एवं उनके मतगणना प्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि सभी अपना-अपना मोबाइल सुरक्षित स्थान पर रखने के उपरांत ही परिसर में प्रवेश करें. परिसर में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल प्रयोग करने की इजाजत नहीं होगी. मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु आवश्यक पहचान पत्र निर्गत किया गया है. अभ्यर्थियों के मतगणना प्रतिनिधि जिला अपर उपायुक्त आवास के तरफ से और अभ्यर्थी एवं उनके चुनाव अभिकर्ता महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से परिसर में प्रवेश पा सकेंगे.

वहीं आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि जिले में मतगणना कार्य को लेकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही शहर के मुख्य चौक चौराहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु एक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया जाएगा. मतगणना परिसर के तरफ आने वाले पदाधिकारियों, अभ्यर्थियों, मीडिया कर्मियों एवं मतगणना प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मतगणना परिसर में आने वाले सभी व्यक्ति जांच के दायरे से गुजरने के उपरांत ही परिसर में प्रवेश कर पाएंगे.

You might also like

Comments are closed.