चाईबासा : रोक के बावजूद बालू का चल रहा है अवैध कारोबार, पांच ट्रकों के साथ तीन चालक गिरफ्तार, दो फरार
चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालु ढुलाई का कारोबार किया जा रहा था, जिसकी बीती रात गोईलकरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन ट्रकों को जब्त किया गया और उसके चालको को गिरफ्तार किया.
बता दें कि अवैध बालू लदे परिवहन के रोकथाम हेतु गोईलकेरा मस्जिद चौक के पास चेकनाका लगाया गया था. जहां बुधवार की रात करीब 02:20 बजे मनोहरपुर से चक्रधरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर कुछ वाहन को आते हुए देखा गया. जिसे खान निरीक्षक एंव पुलिस के सशस्त्र बल के सहयोग से गोईलकेरा मस्जिद चौक के पास पांच ट्रकों को रोका गया. इस दौरान दो ट्रकों के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहें. वहीं अन्य तीन ट्रकों पर लदे बालू का चलान मांगा गया परन्तु उक्त तीनो चालक द्वारा चलान उपलब्ध नही कराया गया. जिसके बाद पांचों बालू लदे ट्रकों को जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया.
वहीं तीन चालकों सोमाय बनसिंह, छोटे लाल महतो एवं मंगल सिंह सरदार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में खान निरीक्षक के लिखित आवेदन पर गोइलकेरा थाना The jharkhand minerals (prevention of illegal, mining . Transportion and storage Rule 2017 नियम 11 एंव 13 के अंतर्गत कुल 12 अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान एंव छापामारी की जा रही है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.