चाईबासा : वीर शहीद भगवान राम केरकेट्टा की शहादत दिवस पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
चाईबासा में कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए वीर सेनानी शहीद भगवान राम केरकेट्टा का शहादत दिवस रविवार को पोस्ट ऑफिस चौक के पास स्थित आदमकद प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों द्वारा मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
बता दें कि वीर शहीद केरकेट्टा का प्रतिष्ठित प्रतिमा पुराना होने से इसके सरिया में जंक लगने के कारण खंडित होने लगा था. इसे लेकर कांग्रेस नेता सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने उपायुक्त अरवा राजकमल के समक्ष बात रखी. इसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को वीर सेनानी शहीद भगवान राम केरकेट्टा का नए सिरे से उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रतिमा निर्माण करने का निर्देश दिया. इसके बाद चक्रधरपुर के प्रसिद्ध शिल्पकार सुधीर पॉल को प्रतिमा निर्माण की जिम्मेदारी दी गई।लगभग कई दिनों तक चली निर्माण कार्य के बाद वीर सेनानी का आदमकद प्रतिमा को पूर्ण रूप दी गई. जिसके बाद उल्लेखित स्थान पर वीर सेनानी के सम्मान में स सम्मान स्थापित किया गया. सर्वप्रथम मेलॉदी ऑर्केस्ट्रा, चाईबासा द्वार प्रतिमा स्थापित करने हेतू नीव रखी गई थी.
मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, राकेश सिंह, जितेंद्र नाथ ओझा, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शिवकर बोयपाई, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पुनम हेम्ब्रम, नीति गोडसोरा, बालेमा कुई, एनएसयूआई अध्यक्ष विवेक विशाल प्रधान, सुरेश सावैयां, संजीव प्रताप सिंहदेव, सूर्या प्रताप सिंहदेव, सुशील कुमार दास एवं लुकना सावैयां आदि उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.