Abhi Bharat

चाईबासा : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व द्वितीय अध्यक्ष पीसी त्रिपाठी के निधन पर शोक सभा आयोजित

चाईबासा में मंगलवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व द्वितीय अध्यक्ष पीसी त्रिपाठी के आकस्मिक निधन को लेकर जिला बार एसोसिएशन प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया.

शोक सभा में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह जिला बार एसोसिएशन के मॉनिटर अधिवक्ता अनिल कुमार महतो ने कहा कि पीसी त्रिपाठी जी का निधन होना अधिवक्ता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे मिलनसार होने के साथ-साथ अधिवक्ताओं के कल्याण कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. इससे पूर्व उनकी आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के एडहॉक कमेटी के सदस्य अधिवक्ता प्रभात नंदा, चतुर्भुज बारिक, कृष्णा महतो के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता सतीशचंद्र महतो, मजहरउल हक, फादर अगस्तीन कुल्लू, रघुवर महतो, किशोर सिन्हा, नंदा सिन्हा, केसर परवेज़, पीसी देवगम, बसंत केशरी, शरण पान, प्रमोद प्रसाद, केशव दास, सत्यव्रत ज्योतिषी, रोशन गगराई, विवेक शर्मा, राजा राम गुप्ता, राजेश राम रवि, सुनील खेस, बिरजू बादरा, विमल विश्वकर्मा, सचिन भाटी, बालाजी बारिक, विजय मौलिक एवं अधीर प्रधान के अलावा अन्य अधिवक्ता मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.