Abhi Bharat

चाईबासा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुलीकेरा नरसंहार के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

चाईबासा में गुदड़ी थाना क्षेत्र के गुलीकेरा में हुए नरसंहार मामले को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को मृतकों के परिवारों की सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है और मुझे इस बात की बहुत तकलीफ है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार वालों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधा मुहैया कराई जाएगी. विधवा पेंशन के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा विधवा पेंशन देने हेतु एक नई व्यवस्था बनाई जा रही है इसके तहत विधवा माताओं को परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के अनुसार पेंशन की राशि तय करते हुए भुगतान किया जाएगा.

मृतकों के परिवारों से मिलने के उपरांत संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की जान माल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी. यह पूरा झारखंड राज्य मेरा घर है और यहां के वासी मेरे परिवार के सदस्य हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि राज्य में कानून व्यवस्था सबसे ऊपर है और किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने का कोई भी अधिकार नहीं है एवं सरकार ऐसे दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिलवाने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर आने से पूर्व ही उनके द्वारा कल 22 जनवरी को एसआईटी गठन कर तमाम पहलुओं की जांच का आदेश दे दिया गया है.

मौके पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ, मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, खरसावां विधायक दशरथ गागरई, गढ़वा के विधायक मिथलेश ठाकुर एवं अन्य लोग मौजूद रहें. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.