Abhi Bharat

चाईबासा : रूंगटा माइंस के चालियामा स्टील प्लांट को मिली उत्पादन विस्तार की अनुमति

चाईबासा में शुक्रवार को भारी विरोध के बीचक रूंगटा माइंस लिमिटेड चालियामा स्टील प्लांट को उत्पादन क्षमता विस्तार की अनुमती मिल गयी.

बता दें कि रुंगटा माइंस लिमिटेड, चालियामा स्टील प्लांट के उत्पादन क्षमता विस्तार के जनसुनवाई में सांसद गीता कोड़ा पहुंची और विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उनकी शिकायत को जाना एवं जनसुनवाई में ग्रामीणों की मांगों को रखते हुए कंपनी प्रबंधन से उसकी मांगों को पूरा करने को कहा. इससे पहले जिले के चलियामा अवस्थित रुंगटा स्टील फैक्ट्री के विस्तार को लेकर कुजू गांव में लगे लोक सुनवाई का आयोजन किया गया जहां भारी विरोध के बाद ग्रामीणों ने विस्तार को लेकर हरी झण्डी दे दी. जिसमें कुजू व आसपास के गांव के लोग शामिल हुए, लोगों ने इस लोक सुनवाई में रुंगटा ग्रुप को स्टील संयन्त्र विस्तार के लिए हरी झंडी दे दी.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रुंगटा ग्रुप की वजह से आज यह क्षेत्र विकसित हुआ है और रोजगार भी मिल रहा है. जिसके वजह से लोगों को पलायन नहीं करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि रुंगटा कंपनी अपनी फैक्ट्री को और बढ़ाता है तो यहां के लोगों के साथ साथ 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव के लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा और यह क्षेत्र और विकसित होगा. वहीं स्थानीय लोगों की यह मांग है कि रूंगटा कंपनी फैक्ट्री को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं हैं वह भी मुहैया कराए. यहां पर स्वास्थ्य केंद्र की कमी है, जिसे रुंगटा ग्रुप सीएसआर के माध्यम से पूरा करें साथी लोगों को शुद्ध पेयजल बिजली की सुविधा भी मुहैया हो सके. लोगों ने यह भी कहा है कि प्रदूषण क्षेत्र में ना फैले इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने फैक्ट्री को बढ़ाएं. जिससे गांव वालों को कोई परेशानी नहीं है. गांव वाले उनकी इस परियोजना को समर्थन देने के लिए तैयार है. जिससे गांव वालों को कोई परेशानी नहीं है. गांव वाले उनकी इस परियोजना को समर्थन देने के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि 2004 में महज 25 एकड़ जमीन पर शुरू हुई रुंगटा स्टील कंपनी आज 470 एकड़ जमीन पर अपनी परियोजना बैठा रही है. जिसमें गांव वालों का भरपूर सहयोग भी उसे मिल रहा है, अभी फिलहाल कम्पनी की प्रोडक्शन क्षमता 1.99 MPTA है, और अब इसे बढ़ा कर 2.88MPTA करना है. जिसे लेकर रुंगटा कंपनी ने लोक सुनवाई का आयोजन किया था ताकि गांव वालों की सहमति से कंपनी अपना दायरा और बढ़ा सके और अपने कार्य की क्षमता को भी बना सके ताकि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए पलायन ना करना पड़े. वही इस अवसर पर सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने भी पहुंचकर कंपनी को अपनी सहमति प्रदान की और कंपनी से यह आग्रह किया है कि वह गांव वालों को मूलभूत सुविधाओं से अच्छादित करें. लोगों की बात सुन और सांसद गीता कोड़ा की बातों पर सहमति जताते हुए कंपनी प्रबंधन ने भी लोगों को सारी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.