Abhi Bharat

चाईबासा : हाटगम्हारिया प्रखंड के नुरदा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, विधायक दीपक बिरुवा ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण

चाईबासा में हाटगम्हारिया प्रखंड के नुरदा पंचायत में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपक बिरुवा उपस्थित हुए. जिनके हाथों से विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

कार्यक्रम में विधायक दीपक बिरुवा के हाथों विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वहीं विधायक ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना ही सरकार के द्वारा लगवाए जा रहे शिविर का मुख्य उद्देश्य है. पहले लोग सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक जाते थे, पर अब पंचायत स्तर पर गांव में ही सरकारी अधिकारी पहुंच कर आपकी समस्या सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट आपकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य कर रहे हैं. शिविर में ग्रामीणों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है. ग्रामीणों को भी चाहिए कि वे आगे आकर शिविर का लाभ उठायें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले जिससे उसका और क्षेत्र का हो समग्र विकास हो सके. ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें. वहीं विधायक जी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रचार प्रसार को तेज करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं और योग्य लोगों को लाभ दिलाए.

मौके पर हाटगम्हारिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी. सीओ नवीन चंद्र झा ने मंच संचालन किया. इस दौरान अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गुरुजी क्रेडिट योजना, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, मनरेगा, ई श्रम विभाग समेत कई विभागों से जुड़े आवेदन प्राप्त किये गए. मौके पर हाटगम्हारिया जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य बलवंत गोप, मुखिया अनीता कोड़ा, गोपाल हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.