Abhi Bharat

चाईबासा : टोंटो प्रखंड के चलगी में छः करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़क, ग्रामीणों में हर्ष


चाईबासा में टोंटो प्रखंड प्रखंड अंतर्गत नीमडीह पंचायत के चलगी चौक से सुंडी सुरनिया होते हुए चाड़ारापा तक सड़क बनेगी. करीब छः करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लगभग साढ़े छः किमी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा एवं सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया.

इस सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया. सड़क का निर्माण कार्य को शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हालत थी, लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी, अब इससे मुक्ति मिल जाएगी. ग्रामीणों द्वारा इसके निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात मिले, इसलिए इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है. क्षेत्र में सड़क, पुल और पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

मौके पर विधायक ने संवेदक को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा. इसलिए इसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए. इसके अलावा क्षेत्र में कई ऐसी सड़कों का चिन्हित किया गया है जिसका निर्माण व जिर्णोद्धार जरूरी है. जल्द ही इन सड़कों का कायाकल्प कराया जाएगा. इस दौरान विधायक जी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं ससमय समाधान करने का आश्वासन दिया.

मौके पर टोंटो जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद , प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, उदय करवा, दीपक करवा, राजीव हासदा, तुराम बिरूली, संजय दास, सोनू हेस्सा, वीरसिंह सुंडी समेत अन्य उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.