चाईबासा : पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने को किया ध्वस्त, भारी मात्रा नक्सली समान बरामद
चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान को बरामद किया है.
बताया जाता है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंड़ा क्षेत्र के छोटानागरा थाना क्षेत्र व जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में 50-60 की संख्या में नक्सलियों नें अपना ठिकाना बना रखा था. पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है. इसी सुचना के आलोक में चाईबासा पुलिस व सीआरपी जवानों नें संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. इसी सर्च आपरेशन के दौरान नक्सलियों व पुलिस के बीच आमना सामना हो गया और दोनों ओर से गोलीबारी हुई.
इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष कुमार शेखर ने बताया कि सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN. 203 BN. 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN. 193 BN. 134 BN. 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया गया. वहीं प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी उर्फ अनल उर्फ रमेश एवं असीम मंडल (तीनों केन्द्रीय समिति सदस्य) की सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आलोक में मंगलवार 05 दिसंबर से एक संयुक्त अभियान छोटानागरा थाना एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया. अभियान के दौरान बुधवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओ) के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ के क्रम सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए. अग्रतर सर्च अभियान के दौरान छोटानागरा थाना एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली / पहाडी क्षेत्र में अस्थायी नक्सली कैम्प में लगभग 50 से 60 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही नक्सली कैम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं कैम्प के निर्माण में उपयोग किये जाने वाली सामग्री बरामद की गयी है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुए समान :
- डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक) 15 नग
- बैटरी (9वी) 20 नग
- बैटरी कनेक्टर 12 नग
- मैगजीन (इंसास) 01
- खाली केस (7.62 एमएम एसएलआर) 01
- प्रिंटर (एचपी) 01
- वर्दी (काली डांगरी) 06
- कैप 06
- बेल्ट (काला एवं हरा) 02 प्रत्येक
- बैग (काला पिट्टू बैग) 10
- जंगल जूते (लिबर्टी) 01 जोड़ी
- जैरी केन (प्लास्टिक) 20 नग
- मेडिसिन बॉक्स 04
- एल्यूमिनियम पाटिला 04
- स्टील मैग 08
- टिफिन बॉक्स 06
- चावल 25 किग्रा
- दाल 25 किग्रा
- चीनी 10 किग्रा
- कैम्प के निर्माण में उपयोग किये जाने वाली सामग्री.
- अन्य दैनिक उपयोग की सामान.
वहीं पुलिस कप्तान ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध 10 अक्तूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा. छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.