Abhi Bharat

चाईबासा : नक्सलियों ने की बैनर-पोस्टरबाजी, पीएलजीए का वर्षगांठ मनाने का किया आह्वान

चाईबासा में एक बार फिर नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सोनुआ थाना क्षेत्र के सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा की ओर बीती देर रात्रि बैनर और पोस्टरबाजी की है. जिसके कारण ग्रामीणों में खौफजदा माहौल व्याप्त है. नक्सलियों के पोस्टरबाजी करने की घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं. साथ ही बैनर और पोस्टरबाजी की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई.

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने रविवार की देर रात सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा की ओर कई जगह बैनर व पोस्टरबाजी की है. बैनर पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक PLGA का 23 वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया हैं. इसके साथ ही नक्सलियों ने कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ का एफओबी कैंप जब तक रहेगा तब तक माओवादी के बुबी ट्रैप भी रहेंगे का बैनर लगाया है.

पीएलजीए (PLGA) में बड़ी संख्या में युवक और युवती की भर्ती करने, जनाधार को बढ़ाने, पार्टी पीएलजीए एवं क्रांतिकारी जन कमेटी का निर्माण व मजबूत करे और माओवादी मुक्त करने के बहाने अर्धसैनिक व पुलिस द्वारा कोल्हान के आदिवासी जनता पर थोपा गया अन्यायपूर्ण युद्ध के खिलाफ जन प्रतिरोध को आंदोलन तेज करने सहित अन्य बात लिखी गई है. इधर, पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पोस्टर और बैनर जब्त कर साथ ले गई. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

नोट : अभि भारत नक्सलियों के किसी भी गतिविधि/कार्य का समर्थन नहीं करता। पोस्टर-बैनर की तस्वीर खबर की पुष्टि/प्रामाणिकता के उद्देश्य से लगाए गए हैं।

You might also like

Comments are closed.