Abhi Bharat

चाईबासा : ट्रक दुर्घटना के शिकार मृतक के परिजनों से मिले विधायक दीपक बिरूवा

चाईबासा में विधायक दीपक बिरुवा ने सड़क दुर्घटना में मृत बादुड़ी गांव निवासी के परिवारों से मिलकर शोक प्रकट किया. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया.

मालूम हो कि बुधवार शाम करीब सात बजे एक अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा, जिसकी चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी मनमोहन सिंह कुदादा की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. वहीं उनकी बहू चांदू कुदादा गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. इसके अलावा घर के अंदर रखे बाइक, धान, सोलर लाइट सिस्टम, टुल्लू पंप समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया.

विधायक ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है. इनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि हमारी कहीं भी अगर जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएंगे. हम आप लोग के मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला. यहां तक कि स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतार कर आंदोलन करने का मूड भी बना रहे हैं. ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि चलियामा स्थित रुंगटा प्लांट के कारण यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती है. इस प्लांट तक माल ढुलाई करने वाली सैकड़ों भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. हाटगम्हारिया से लेकर चाईबासा-हाता मुख्य सड़क पर स्थित चलियामा रुंगटा प्लांट तक हजारों भारी वाहनों की लंबी करें लगी रहती है. जबकि इतने बड़े प्लांट होने के बावजूद रुंगटा कंपनी का अपना पार्किंग की सुविधा नहीं है. जिस कारण यहां तक आने वाली भारी वाहने मुख्य सड़क पर ही बेतरतीब तरीके से खड़ी रहती है. यही कारण कि दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है.

मौके पर जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मन्ना कूदादा, ग्रामीण मुंडा अरदन कूदादा, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, राम कृष्ण मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.