चाईबासा : कीताहातु में आदिवासी रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर मनाया गया रितुई गुंडाई का शहीद दिवस
चाईबासा में हाटगम्हारिया प्रखंड के कीताहातु में ग्रामीणों की उपस्थिति में वीर सपूत रितुई गुंडाई का शहीद दिवस आदिवासी रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर मनाया गया, जहां माननीय विधायक श्री दीपक बिरुवा उपस्थित होकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए.
सबसे पहले गांव के दिउरियों ने रितुई गुंडाई के शहीद बेदी पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का आरंभ किया. उसी के साथ उपस्थित अन्य लोगों ने बारी-बारी से रितुई गुंडाई के शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण कर नमन किया. इस मौके पर कीताहातु मैदान में युवक संघ कीताहातु की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन मंगलवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक दीपक बिरुवा उपस्थित हुए, जिनके हाथों से विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज सिंकु, किशन सिंकु, सागर सिंकु, हरीश लागुरी, रायगुरु सिंकु, रविंद्र खंडित बिरसा सिंकु, गोविंद चंद्र सिंकु, बागुन सिंकु, जर्मन सिंकु, गोलू सिंकु, गिरीश कुमार सिंकु, लक्ष्मण सिंकु समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.