Abhi Bharat

चाईबासा : गोईलकेरा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बच्चियों को नहीं मिल रहा भोजन, भूख से व्याकुल छात्राओं ने बारिश में भींगते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच सुनाई व्यथा

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल के अव्यवस्था का मामला सामने आया है. इस स्कूल में छात्राओं को दोपहर का भोजन नहीं मिला.

भूख से परेशान बच्चियां मामले की शिकायत करने के लिए बारिश में भींगते हुए स्कूल से तीन किमी दूर प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां बीडीओ के समक्ष उन्होंने स्कूल की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी.

वहीं छात्राओं से शिकायत सुनने के बाद बीडीओ और बीईईओ ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद रात के करीब आठ बजे सभी बच्चियों को वाहनों से स्कूल भेजा गया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.