Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढ़ेर, भारी मात्रा में सामान बरामद

चाईबासा || लोकसभा चुनाव 2024 के आलोक में यह सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओ) के अमित मुण्डा, चमन उर्फ लम्बू एवं प्रभात उर्फ मुखिया अपने दस्ता सदस्यों के साथ चाईबासा जिला, खूंटी जिला एवं सरायकेला जिला के सीमावर्ती क्षेत्र (Tri-Junction Area) में भ्रमणशील है एवं उनके द्वारा किसी विध्वंशक घटना को अंजाम दिया जा सकता है.

चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आसूचना के सत्यापन हेतु चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस एवं कोबरा 209 की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल का गठन कर बुधवार की रात्रि से अभियान प्रारंभ किया गया. अभियान के क्रम में आज दोपहर लगभग 12:30 बजे कराईकेला थानान्तर्गत बलियाडीह एवं नवादा गांव के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओ) उग्रवादियों की ओर से सुरक्षाबलों को देखकर गोलाबारी प्रारंभ कर दी गई. आत्मरक्षार्थ सुरक्षा बलों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. यह मुठभेड़ लगभग 15-20 मिनट तक चली. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी दस्ता के सदस्य पहाड़ एवं घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए. गोलाबारी समाप्ति के पश्चात् सर्च अभियान चलाया गया जिस दौरान एक माओवादी का शव बरामद किया गया.

विश्वस्त सुत्रों के द्वारा सत्यापन के क्रम में मृतक की पहचान भाकपा (माओ) बुधराम मुण्डा के रूप में की गई है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी किये गये SOP दिशा-निर्देशो के आलोक में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं सर्च के दौरान शव के अलावा एक 9MM पिस्टल, दो 9MM पिस्टल की मैगजीन, 20 9MM पिस्टल की गोली, एक पिस्टल पाउच, 7.62 SLR की 134 गोली, 7.62 SLR की दो मैगजीन, एक SLR मैगजीन पाउच, तीन वॉकी-टॉकी सेट, दो रेडियो, एक नक्सली वर्दी, दो कैप एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुए हैं. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

    You might also like
    Leave A Reply