चाईबासा : मंझारी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम का भंडारण एवं खेती करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार
चाईबासा के मंझारी थाना अंतर्गत ईपीलसिंगी ग्राम में अवैध रूप से अफीम का भंडारण एवं खेती करने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस निरीक्षक सदर अंचल ने शीला टोप्पो के लिखित आवेदन पर सुरेंद्र चंपिया, जमादार चंपिया, सेलाई चंपिया, सदानंद चंपिया, शालू पूर्ति, दुमा सिंह पूर्ति, जितेन सांडी, शिवा पूर्ति, देवेंद्र दोराईबुरु, सोनाराम चंपिया को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ईपीलसिंगी ग्राम निवासी सुरेंद्र चंपिया के द्वारा अफीम की बिक्री एवं भंडारण किया जा रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं विधि सम्मत कार्रवाई हेतु एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल गठन किया गया, जिसमें दंडाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी चाईबासा भी शामिल रहे. छापेमारी के दौरान सुरेंद्र चंपिया के घर पर उपस्थित व्यक्तियों से पूछताछ करने पर जानकारी दिया गया कि गांव के रोदोवासा टोला स्थित जमीन में हुक सभी मिलकर अफीम की खेती कर रहे हैं साथ ही कुछ फसल तैयार होने की स्थिति में है जिससे अफीम निकाला गया है जो सुरेंद्र चंपिया के घर में रखा गया है. पूछताछ के उपरांत दंडाधिकारी की उपस्थिति में घर की तलाशी लेने के क्रम में एक काले रंग के बैग के अंदर प्लास्टिक में गहरे भूरे रंग का तीन गोलाकार आकृति का अफीम पाया गया, उपस्थित व्यक्तियों से वैध कागजात एवं अनुज्ञप्ति की मांग करने पर कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया, इसके उपरांत बरामद अफीम को विधिवत जप्त कर लिया गया. सभी लोगों के साथ छापेमारी दल अफीम लगा खेत पर पहुंचे जहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि खेत सेलाई चंपिया का है जिसमें करीब डेढ़ एकड़ में और बगल में सोनाराम चंपिया के खेत में भी अफीम का फसल लगा हुआ पाया गया. छापेमारी के दौरान लगभग 600 ग्राम अफीम, दो मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन, 30 हजार दो सौ रुपये नगद एवं अफीम के फल में चीरा लगाने का सामग्री बरामद किया गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.