सीवान : ट्रेन की चपेट में आने से महिला का पैर कटा

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला के पैर कट गये. घटना दरौंदा रेलवे जंक्शन की है. गंभीर हालत में महिला को पटना रेफर किया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के समान विग्रह गाँव निवासी शिवनाथ पांडेय अपनी पत्नी द्वारपति देवी के साथ सीवान जा रहे थे. अभी वह दरौंदा स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करने कर ही रहे थे कि डीएमयू ट्रेन की चपेट में आ गये. इस घटना में पति तो बाल-बाल बच गया, परंतु उसकी पत्नी का पैर कट गया. जिसके बाद आनन फानन में घायल पत्नी को उन्होंने सीवान सदर अस्पताल ला कर भर्ती कराया. जहां उसकी प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुहरा अधिक होने के कारण महिला ट्रेन को नहीं देख पाई और ट्रेन की चपेट में आ गई. फिलहाल, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं अभी भारत भी अपने सभी पाठकों से बिना फाटक वाले रेलवे ट्रैक पार करते समय देखने व सुनने व सजग होने की अपील करता है.
Comments are closed.