Abhi Bharat

सीवान के अरुण ने बीपीएससी की परीक्षा में पाई सफलता, पहले प्रयास में हीं बने एसडीएम

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/iYAyWMv0pto

कहते हैं कि इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और बुलंद हौसले हो तो उस इंसान के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. इस बात को सच साबित कर दिखाया है सीवान के अरुण कुमार पांडेय ने, जो कि बीपीएससी की 56-59वीं परीक्षा में 46 वां रैंक प्राप्त कर एसडीएम के पद पर चयनित हुए हैं.

बता दें कि सीवान के नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मोहल्ला निवासी सच्चिदानंद पांडेय एवं विद्यावती देवी के सात पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र अरुण कुमार पांडेय ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में अर्जित की है और उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता सहित पूरे परिवार के लोग काफी खुश है.वहीं अरुण का कहना है कि उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता हासिल करना है.

फिलहाल, अरुण सीडीए पटना में सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं. हाल ही में इनका रिजल्ट सचिवालय सहायक में भी आया था. अरुण ने सीवान के डीएवी उच्च विद्यालय से स्कूली शिक्षा एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक उर्त्तीण की है. स्नातक के पश्चात पिता की प्रेरणा से अरुण ने सिविल सर्विसेज में आने का मन बनाया. जिससे आज उनका एसडीएम के पद पर चयन हुआ है. अरुण अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाइयों परिवार के अन्य सदस्यों और विशेषकर अपने माता-पिता को देते हैं.

You might also like

Comments are closed.