नालंदा : रग्बी गर्ल श्वेता शाही समेत कई समाजसेवी हुए सम्मानित
नालंदा में शुक्रवार को परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा बिहार शरीफ के बाबामणि राम अखाड़ा स्थित महादेव मैरिज हॉल एवं पार्टी पॉइंट में समर्पण सम्मान समारोह आयोजित कर समाज के वैसे लोग जो दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव विनय कुमार ने बताया कि आज ट्रस्ट के द्वारा जिन्हें सम्मानित किया जा रहा है. उन लोगों ने समाज सेवा समेत कई क्षेत्रों में अपना जीवन गुजार दिया है और उनके कार्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. सम्मानित होने वालों में वीरायतन संचालिका आचार्य चंदन जी महाराज, अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही, बॉलीवुड कलाकार अमीर खान के शो सत्यमेव जयते में पार्टिसिपेट व बहिष्कृत हितकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष संजीव कुमार, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विद्या प्रसाद, राष्ट्रीय मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश, समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद, नालंदा गान के रचयिता कुमार राकेश ऋतुराज शामिल थे. हालांकि वीरायतन की संचालिका चंदना की जगह साध्वी उपाध्या यशा और साध्वी श्रुति ने सम्मान प्राप्त किया.
वहीं ट्रस्ट के सचिव ने सम्मानित होने वाले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ कर गुजरने की जज्बात को लेकर जब आप कार्य नहीं करेगें तब तक आपकी पहचान नहीं बन सकेगी. जब आप सरकारी या प्राइवेट नौकरियों को छोड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र कार्य करना चाहते हो तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मगर, उन परेशानियों से घबराकर पीछे हटने के बजाय दिल से मेहनत के साथ आगे बढ़कर कार्य करें सफलता अवश्य मिलेगी.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश व नूतन कुमारी के अलावे कई लोग मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.