Abhi Bharat

प्राचीन कुसिनारा के लेखक कृष्ण कुमार सिंह को मिला तेजस्विता शिक्षक सम्मान

नागेंद्र तिवारी

सीवान के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर ग्राम निवासी कृष्ण कुमार सिंह को रविवार को लखनऊ यूपी में शोध परक इतिहास के लेखन के लिये हल्दीघाटी विजयोत्सव, सामाजिक सरोकार एवं सम्मान समारोह में उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, राज्यमंत्री डॉ महेंद्र सिंह व राज्य मंत्री सुरेश राणा ने संयुक्त रूप से तेजस्विता शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया.

सम्मान समारोह का आयोजन उत्तरप्रदेश क्षत्रिय लोक सेवक परिवार महासमिति के द्वारा किया गया था. इसके संस्थापक अध्यक्ष महान शिक्षाविद व समाजसेवी बाबा हरदेवसिंह हैं जो देश के उत्कृष्ट समाजसेवियों में अपना स्थान बनाये है. लेखक कृष्ण कुमार सिंह को एक शोधपरक पुस्तक प्राचीन कुसीनारा का अध्ययन व दूसरी पुस्तक समाजिक व आध्यात्मिक जीवन की पहचान तथा सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

बता दें कि इस सम्मान समारोह में उत्तरप्रदेश के 34 हस्तियों को सम्मानित किया गया. जिनमे बिहार से केवल सीवान के लेखक कृष्ण कुमार सिंह थे. लेखक सम्मानित होने पर समाजसेवी व कवयित्री ऋतुजा सिंह बघेल, डॉ अशोक प्रियम्बद, निदेशक अरुण सिंह बघेल, एनकुमार एसोशियन प्राइवेट कंपनी मुंबई के निदेशक नीलेश सिन्हा, फ़िल्म निर्माता शशि सिन्हा, उपेंद्र श्रीवास्तव, पिरमहम्मद अंसारी, सुमन श्रीवास्तव, कोरियोग्राफर व नटपा की निदेशक स्वेता श्रीवास्तव, आराध्या चित्रकला केंद्र के निदेशक रजनीश कुमार मौर्य, पावा उन्नयन समिति के कुशेश्वर नाथ तिवारी, श्रीभगवान यादव, दीपक राम पटना आदि ने कृष्ण कुमार सिंह को बधाई दिया.

You might also like

Comments are closed.