दुमका : वनवासी कल्याण परिषद द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित
दुमका ज़िले के सदर प्रखंड के गिधनी ग्राम में रविवार को नगर समिति गिरी वनवासी कल्याण परिसद द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम रखा गया. जिसमें दुमका सांसद सुनील और महिला आयोग की सदस्य शर्मिला सोरेन ने शिरकत किया.
सांसद सुनील सोरेन ने लोगों को रक्षा बंधन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक महान पर्व है यह सावन माह के पूर्णिमा में मनाया जाता है, जिसमें सभ्यता-संस्कृति झलकती है. बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें मिठाई खिलाती हैं. भाई उन्हें आशीर्वाद देते हैं और किसी भी परिस्थिति उनकी रक्षा करने के लिए वचनबद्ध रहते हैं.
बता दें कि सांसद ने भी रक्षा बंधन परम्परा को बखुबी समझते हुए कार्यक्रम में आए दो छोटी बच्चीयों से राखी बंधवाया और उन्हें पांच सौ रुपये बतौर अशीर्वाद भेंट दिया.
Comments are closed.