चाईबासा : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

संतोष वर्मा
चाईबासा में शनिवार को टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर चक्रधरपुर रेलवे साऊथ वेस्ट इंस्टीट्यूट में धोनी फैन्स क्लब और शिर्डी साईं भक्त मंडल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.
इसके बाद धोनी के नाम जन्मदिन का केक भी काटा गया. धोनी फैन्स क्लब और शिरडी साईं भक्त मंडल के तमाम सदस्य मौजूद थे. शिविर में ना सिर्फ पुरुषों ने रक्तदान किया बल्कि महिलाओं ने बढ़चढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान कर सभी गौरव अनुभव कर रहे थे.
मौके पर मौजूद पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को कभी अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि हर मुश्किल का सामना दृढ निश्चय के साथ महिलाओं को करना चाहिए. इससे उन्हें सफलता जरुर मिलेगी. वहीं मौके पर धोनी फैन्स क्लब ने धोनी की लम्बी आयु की कामना करते हुए जमकर रक्तदान किया.
Comments are closed.