चाईबासा : छः घंटे तक थमे रहे वाहनों के पहिए, एनएच-75 पर लगी रही जाम, थाना प्रभारी ने श्रमदान कर सड़क को चलने योग्य बनवाया
संतोष वर्मा
चाईबासा में लगभग 6 घंटे तक लंबी जाम लगी रही वाहनों के पहिए थम गए. जाम से नरसिंहपुर 10 किलोमीटर जैतगढ़ से 13 किलोमीटर लंबी ट्रकों की कतार लगी रही.
बता दें कि गोरियाडूबा में सड़क पर बने गड्ढे में पहले एक ट्रक फंसा फिर दूसरे ट्रक ने साइड से निकलने के चक्कर में वह भी फस गया. इस प्रकार एक ही स्थान पर तीन वाहनों के फंसने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. किसी ने 100 नम्बर पर फोन किया.
खबर पाकर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक जाम स्थल पहुंचे. फंसे वाहनों को एक दूसरे वाहनों से टोचन करवा कर बाहर निकलवाया और फिर ग्रामीणों की मदद से श्रमदान कर गड्डे को भरवाए गड्ढों में पास से पत्थर मुरूम भरवा कर सड़क को चलने लायक बनाया गया. वहीं थाना प्रभारी ने जाम स्थल से सभी वाहनों को आगे बढ़ाया. घंटे भर की मशक्कत के बाद जाम हटा.
Comments are closed.