Abhi Bharat

चाईबासा : चार दिनों से अस्पताल में भर्ती मरीज का सामाजिक कार्यकर्त्ता राजाराम की पहल पर शुरू हुआ इलाज

संतोष वर्मा

चाईबासा के मझगांव थाना अंतर्गत दुलगपाड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय माधो लोहार विगत 29 सितंबर को मझगांव के बाईपी-गोड़ाबांधा मार्ग में हुए दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, उसे 29 सितंबर को ही इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में दाखिल कराया गया था. बाइक दुर्घटना में उसका दाहिना कंधा टूट गया था.

वहीं अस्पताल में चार दिनों तक भर्ती रहने के बाद भी न तो उसके कंधे का ऑपरेशन किया गया और ना ही उसे रेफर किया गया. वहीं मामले की जानकारी महिला राजश्री बानरा ने सामाजिक सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता को दी तो राजा राम गुप्ता ने फौरन अस्पताल जाकर पूरी जानकारी ली एवं सिविल सर्जन डॉ मंजू दुबे को इलाज में कोताही बरते जाने का मामला बताया.

जिसके बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉ संजय कुजूर व हॉस्पिटल मैनेजर ने बेड संख्या छः में पहुंचकर माधो लोहार की सुध ली. मौके पर राजाराम गुप्ता ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कंधे की हड्डी टूटने के पश्चात अभी तक कंधे व हाथ में पट्टी तक नहीं बांधी गई थी, इस पर अस्पताल उपाधीक्षक ने चिकित्सकों ने जल्द से जल्द पूर्ण इलाज करने का निर्देश दिया.

You might also like

Comments are closed.