चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच ने सदर अस्पताल में बेबी किट और फल-बिस्कुट का किया वितरण
संतोष वर्मा
चाईबासा में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा द्वारा राधाष्टमी के शुभ अवसर पर कन्याभ्रूण संरक्षण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल चाईबासा वार्ड में उपस्थित नवजात कन्याओं को बेबी किट और उनकी माताओं को बिस्कुट और फल आदि वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांतीय कन्या भ्रूण संयोजिका बबीता रिंगसिया (जमशेदपुर) से स्टील सिटी सुरभि शाखा सदस्यों सरोज बंसल कविता भाभी और माया बंसल ने विशेष सहयोग किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल साथ में सचिव कृष्णा अग्रवाल ने की. जागृति शाखा द्वारा कन्या भ्रूण संरक्षण कार्यक्रम लगातार 5 बार महीने में एक दिन सदर हॉस्पिटल में संपादित किया जाएगा.
कार्यक्रम में श्वेता जालान, बीना अग्रवाल, पिंकी विजयवर्गी, मीता खीरवाल, पूनम खीरवाल, सुषमा खीरवाल, पिंकी रूंगटा, संगीता पाडिया, ऋचा अग्रवाल, किरण गोयल आदि का सराहनीय योगदान रहा. साथ ही साथ मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया जी मंडल, सहायक मंत्री अशोक विजय वर्गी, अनिल मुरारका जी, चाईबासा मंच अध्यक्ष विनय दोदराजका, गोविंद मोहता, अमित मित्तल एवं जीवन भैया का भी भरपूर सहयोग रहा.
Comments are closed.