Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के प्रयास से आंशिक दिव्यांग युवती को मिला सहारा

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र दो दिन से भटक रही दिव्यांग व आंशिक रूप से विक्ष्पद युवती को जगन्नाथपुर पुलिस के सराहनिय पहल से मिला सहारा.

ज्ञात हो कि जगन्नाथपुर बाजार में भटक कर आई एक आंशिक दिव्यांग युवती को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के प्रयास से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात प्रेरणा आवासीय विद्यालय भेज दिया गया. आंशिक रूप से दिव्यांग यह युवती 20/01/19 के संध्या में संजीवनी अस्पताल के पास भटकी हुई पहुँची थी. युवती के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए स्थानीय पत्रकार एवं ग्रामीणों ने इसकी सूचना जगनाथपुर थाना प्रभारी को दी.

थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पेट्रोलिंग पार्टी के सअनि मनोज कुमार एवं थाना से सअनि तारकनाथ सिंह, नंद किशोर सिंह तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ आंशिक दिव्यांग युवती को सुरक्षार्थ महिला थाना नोवामुंडी में रखवा दिए. परन्तु जब युवती का नाम पता सत्यापन नही हो सका. अंततः थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने सअनि दिलीप कुमार, तारकनाथ सिंह एवं एक महिला आरक्षी के साथ दिव्यांग युवती को नोवामुंडी महिला थाना से लेकर चाईबासा भेजवाया गया. जहां सीडीपीओ विनीता तिवारी एवं समाज सेवी विकाश दोदराजका के सहयोग से युवती को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा बल कल्याण समिति के आदेश से युवती को सुरक्षार्थ प्रेरणा आवासीय विद्यालय चाईबासा में रखवा दिया गया.

इस मामले में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार के द्वारा त्वरित कार्रवाई से जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक द्वारा सराहनिय पहल की गई.

You might also like

Comments are closed.