चाईबासा : चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2019/07/IMG_20190701_085603.jpg)
संतोष वर्मा
चाईबासा में रविवार को चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीसी अरवा राजकमल और एसपी इंद्रजीत महथा ने किया. इस मौके पर बडी संख्या में महिला-पुरूष ने रक्तदान किया. भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष राम ने भी रक्तदान किया.
वहीं डीसी ने रक्तदान देने वालों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया. डीसी ने चैम्बर की तारीफ करते कहा कि चैम्बर हर साल रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को मदद करते आया है, इसलिए वे भी ऐसे शिविर प्रशासन के माध्यम के आयोजित कर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरणा लेने आया हूं.
वहीं एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि रक्त ही ऐसा चीज है जिसे मनुष्य बना नहीं सकता है. रक्त के लिए किसी भी इंसान को दूसरे इंसान की मदद की जरूरत पडती है. इसलिए रक्त मनुष्य को एक-दूसरे का साथ चलने की शिक्षा भी देता है.
Comments are closed.