जमशेदपुर : एनडीए की परीक्षा में 245वां रैंक हासिल कर मजदूर के बेटे ने किया झारखंड का नाम रौशन
अभिजीत अधर्जी
कहते हैं कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती. इस बात को सच साबित कर दिखाया है दिन ठेकेदारी में काम करने वाले एक मजदूर के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार सिंह ने. जिसने एनडीए की परीक्षा में 245वां रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने घर का नाम रौशन किया है बल्कि पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है.
गौरव ने हाल ही में जारी एनडीए रिजल्ट में 245वां रैंक हासिल कर भारत में झारखंड का नाम रौशन किया है. यह अपने आप में अनुकरणीय और इस मायने में बेहतर कहा जा सकता है कि उसने उचित सुविधाओं के आभाव के बीच यह सफलता हासिल की है. गौरव के पिता चंद्रशेखर सिंह ठेका कर्मचारी और उसकी मां गृहणी है. भाड़े के मकान में गौरव अपने माता पिता और 3 बहनों के साथ रहता है. वैसे गौरव 3 बहनों का अकेला भाई है और उसपर काफी जिम्मेवारी है. इसके बीच उसने खुद को एक बेहतर भाई व बेटा साबित करने का प्रयास लगातार कहते आया है. गौरव ने मैट्रिक तक की शिक्षा भारत सेवाश्रम संघ प्रणव चिल्ड्रेन वल्र्ड और 12वीं की पढ़ाई बिष्टुपुर स्थित चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क से पूरी की.
अपनी इस सफलता पर गौरव का कहना है कि 8 क्लास पास करने के बाद से उसकी सफलता में उसके माता-पिता व बहनों के साथ ही उसके मार्गदर्शक व प्रेरक राधेश्याम तिवारी का बहुत बड़ा योगदान है. उसने बताया कि पढ़ाई की तैयारी साधारण तरीके से किया. प्लस वन और प्लस टू की बेसिस में एक्स्ट्रा नॉलेज न्यूज़पेपर और नेट से सारी जानकारी मिली. जिसमें माता पिता का भरपूर सहयोग रहा. मैं कहीं भी परीक्षा देने जााता तो मेरे पापा साथ में लेकर जाते थे और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने पर जर्नल बोगी में भी सफर करते थे. उसने बताया कि जब मेरे एसएसबी का इंटरव्यू होने वाला था तब स्कूल में प्लस टू का प्रैक्टिकल चल रहा था. उस वक्त स्कूल के टीचर ने प्रैक्टिकल की तारीख को बदलकर काफी सहयोग किया. मुझे 8 क्लास से डिफेंस में जाने का बहुत मन था साथ ही यूपीएससी में बैठना था एक बार. पर एनडीए में 245वां रैंक आने के बाद मैं बहुत खुश हूं. मेरे तरफ से मैं सभी के लिए कहना चाहूंगा छात्र एवं छात्राए 8 – 10 घंटा या 12-12 घंटे पढ़ाई करते हैं वह नही करके 4 घंटा ही मन से पढ़े तो मंजिल हासिल कर सकते हैं. वही उन्होंने कहा हार्ड वर्क में नहीं जा कर स्मार्ट वर्क में पढ़ाई करें जिंदगी में सफलता मिलेगी. पढ़ाई के मामले में गौरव ने कहा कि आगे 3 साल और पढ़ाई है मैं चाहूंगी कि मेहनत कर अच्छा रिजल्ट करें.
Comments are closed.