Abhi Bharat

सुपौल : छातापुर में मनाया गया शरद पूर्णिमा उत्सव

सुपौल || छातापुर में आरएसएस के स्वयंसेवक सह भाजपा नेता ललितेश्वर पांडेय के मुख्यालय स्थित आवास पर बुधवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. वरीष्ठ स्वयंसेवक शालीग्राम पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित उत्सव में शाखा लगाकर संघ प्रार्थणा की गई और खीर प्रसाद ग्रहण किया गया. इस दौरान एकल व सामुहिक गीत का दौर भी चला. इसके साथ ही राष्ट्र व समाज के अलावे भारतीय सभ्यता व संस्कृति के हित में प्रेरणादायक उद्बोधन दिये गए.

उत्सव में खुले आसमान के नीचे खीर प्रसाद को रखा गया और धूप दीप जलाये गये. मान्यता है कि शरद पुर्णिमा के दिन पूर्ण चंद्रमा के साथ आकाश से अमृत की वर्षा होती है. लिहाजा, खुले आसमान के नीचे रखे गये खीर प्रसाद के साथ अमृत भी ग्रहण करते हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक शालीग्राम पांडेय ने कहा कि शरद पुर्णिमा को लोग लक्ष्मी पुजा, कोजागरा सहित कई नामों से जानते हैं. सनातन धर्म में नवरात्र सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. भारतीय जीवन पद्धति इसका सर्वाधिक महत्व है, दूध में बना हुआ खाद्य पदार्थ आसमान के नीचे रखकर शरद पूर्णिमा उत्सव के रूप में मनाते हैं. उन्होंने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात स्वयंसेवक के लिए खुद की समीक्षा करने के लिए है. राष्ट्रहित और हिंदुत्व की रक्षा करने के कर्तव्य को निखारने के लिए भी है, समाज में जाति की नहीं बल्कि हिंदुत्व की बात होनी चाहिए. स्वयंसेवक मतलब हिंदुत्व की रक्षा करना तथा तन मन जीवन समर्पित कर भारतीय संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करना भी है. आज के समय में इतिहास से सबक लेकर आगे बढने की जरूरत है. उन्होने सभी स्वयंसेवक से नियमित रूप से प्रातःकालीन शाखा लगाने का आग्रह भी किया.

मौके पर स्वयंसेवक सुशील प्रसाद कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, केशव कुमार गुड्डू, पवन कुमार हजारी, शिवकुमार भगत, गौरीशंकर भगत, चंद्रदेव पासवान, सत्यप्रकाश, सतीश गुप्ता, गुंजन भगत, संजीव सहनी, जयकिशुन पासवान, संजय भगत, मनीष सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य राहूल कुमार, अंश, देवांश आदि शामिल थे. (सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.