सीवान : शहीद मोहम्मद हदीश की विधवा को सीआरपीएफ के द्वारा किया गया सम्मानित

सीवान || आतंकवादी हमले में शहीद दारौंदा प्रखंड के बगौरा निवासी मोहम्मद हदीश की विधवा को शनिवार को सीआरपीएफ द्वारा सम्मानित किया गया.
बता दें कि मोहम्मद हदीश सीआरपीएफ में कॉस्टेबल थे. ड्यूटी के दौरान मणिपुर के टेरा बाजार के समीप 10 मई 1993 को आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे. सम्मानित करने पहुंची टीम के इंस्पेक्टर सीआरपीएफ, मुजफ्फरपुर हरिनाथ ठाकुर ने बताया कि एमएचए और महानिदेशालय की तरफ से शहीद के परिवार को पुनः जोड़ना है. उनकी समस्याओं के निदान के लिए सीआरपीएफ हर सम्भव प्रयास करेगी. एमएचए के गाइडलाइंस के तहत इस अभियान में प्रत्येक शहीद सीआरपीएफ के परिजन के घर जाकर उनकी विधवा को सम्मानित किया जाना है.
इस दौरान शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और शहीद की विधवा को शॉल व फल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद शान महम्मद, अकबर हुसैन, पूर्व जिला पार्षद हितेश कुमार, योगेंद्र यादव, वीरन यादव, विनय श्रीवास्तव व अखिलेश सोनी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. (ब्यूरो रिपोर्ट).