Abhi Bharat

सीवान : किन्नरों ने पेश की मानवता की मिसाल, कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों के बीच कर रहें हैं खाद्य सामग्री के साथ आर्थिक सहायता

वैश्विक महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस की त्रासदी से जहां पूरी दुनिया परेशान है. भारत में इसको लेकर जहां 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. वहीं इस लॉक डाउन के बीच गरीब मजदूर और असहाय लोगों की सहायता के लिए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन है और स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं.

इस बीच बिहार के सीवान में गरीब, मजदूर और असहाय लोगों की सहायता में अब कुछ ऐसे लोग भी सामने आए हैं जिन्हें समाज के एक उपेक्षित वर्ग के रूप में जाना जाता है, वह है किन्नर समाज. सीवान में शुक्रवार को किन्नर समाज से ताल्लुकात रखने वाले दो किन्नर गरीब, मजदूर और असहाय जरूरतमंदों की सहायता के लिए सामने आए. नरगिस और आशियाना नाम के ये दो किन्नर समाज में अपनी उपेक्षा की परवाह किए बगैर जरूरतमंदों की सहायता में लगे हैं.

शुक्रवार को दोनों ने सीवान के महादेवा इलाके में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री के साथ-साथ प्रति व्यक्ति को 50 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में रुपए भी बांटे. किन्नरों की इस पहल को देखकर लोगों ने हर्ष जताते हुए उनका तहे दिल से स्वागत किया और उन्हें इस नेक और पुनीत कार्य के लिए फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. शहर के मकदूम सराय मुहल्ले में रहने वाले इन दोनों किन्नरों ने कहा कि स्त्री, पुरुष हो या किन्नर सभी ईश्वर की देन हैं, इसलिए वे इस विपदा की घड़ी में लोगों की मदद को आये हैं और अपनी हैसियत के मुताबिक सहायता कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ईश्वर से इस संकट को पूरे विश्व से हटाने के लिए प्रार्थना भी की.

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रिमतों की संख्या बढ़कर जहां 60 पहुंच गई है. वहीं बिहार के अकेले सीवान जिले से 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमे 23 लोग एक ही परिवार व गांव के हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.