Abhi Bharat

सीवान : शिक्षक की नेक पहल, गरीब बच्चों में बाटें गर्म कपड़े

संदीप यति

सीवान के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के लोहगाजर मध्य विद्यालय में मंगलवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली. जहाँ एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने अपने निजी खर्चें से गरीब बच्चों में स्वेटर और गर्म कपड़े का वितरण किया.

एक ओर जहाँ सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की लेट लतीफी और ठीक ढंग से अध्यापन कार्य न कराने की छवि लोगों में बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ लोहगाजर के अजित कुमार यादव के इस पहल ने लोगों को अपनी राय बदलने पर मजबूर किया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि देश के सभी सरकारी विद्यालयों में अजित सर जैसे शिक्षकों की जरूरत है. वह न सिर्फ अपने कर्तव्यों का पालन ठीक से करते है बल्कि बच्चों को हमेशा अपने खर्चें से जरूरत की चीज़ें मुहैया कराते रहते हैं.

शिक्षक अजित कुमार यादव ने बताया कि हमलोग नियोजित शिक्षक हैं, वेतन कम तो है ही साथ ही समय से मिलता भी नही है. परंतु मुझ से जितना हो पाता है, मैं अपने वेतन से ही बच्चों में जरूरत की चीजें बाटता हूँ ताकि बच्चों का ध्यान सिर्फ शिक्षा पर रहें. ठंड शुरू हो गयी है विद्यालय में कुछ ऐसे बच्चें है जिनके अभिभावक गर्म कपड़े नही खरीद सकते इसलिए आज हमलोगों ने कुल अस्सी बच्चों में गर्म कपड़े बाटें इसके अलावा मध्यान भोजन बनाने वाले रसोईयों को भी एक-एक शॉल दिया गया.

You might also like

Comments are closed.