Abhi Bharat

सीवान : शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व एसपी नवीन चंद्र झा ने की शिरकत

राजवर्द्धन सिंह राठौर

https://youtu.be/2aV2-7YoSxA

सीवान के लकड़ी नबीगंज के मदारपुर स्थित बीडीएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-सह-सांसद सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे चीफ गेस्ट महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सीवान के पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा का निदेशक अनूप कुमार तिवारी और शिक्षण कर्मियों द्वारा फूल माला एवं विभिन्न उपहार देकर भव्य स्वागत एवं सम्मानित किया गया. इसके बाद चीफ गेस्ट सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा एवं बीडीएस स्कूल के निदेशक अनूप कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पुकिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने शिक्षाविदों, अभिभावकों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे गौरव की बात है कि आज मदारपुर बीडीएस स्कूल के सरजमी पर हम लोगों को चीफ गेस्ट के रूप में निदेशक द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया है. सांसद ने कहा कि इस सुदूरवर्ती इलाके में बीडीएस स्कूल के निदेशक अनूप कुमार तिवारी द्वारा नए तकनीक एवं तकनीकी शिक्षा से परिपूर्ण करने के लिए कमजोर गरीब एवं होनहार बच्चों को स्वावलंबी प्रभावशाली बनाने के लिए जो कदम उठाया गया है वह काफी सराहनीय है, मैं इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं. वहीं पुलिस कप्तान ने स्कूल के बच्चों द्वारा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनने से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि दिल में अटूट विश्वास और अथक प्रयास और परिश्रम और ऊंची उड़ान भरने की ललक अगर हो तो निश्चय ही सफलता कदम चूमेगी.

इसके बाद पुलिस कप्तान और सांसद और निदेशक ने संयुक्त रूप से अवकाश प्राप्त शिक्षक अवध बिहारी सिंह, पूर्व प्राचार्य शिव चंद्र सिंह, पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष गौरव उपाध्याय, लियाकत अली, शिवनाथ राय, जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य त्रिभुवन राम व भाग नारायण सिंह अन्य शिक्षाविदों एवं अभिभावकों जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों को एवं छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र, गमछा, शॉल व यूनिफार्म समेत कई उपहार देकर लोगों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया. साथ ही शिक्षा के दीप जलाने में अपना हर संभव योगदान देने की अपील लोगों से की.

मौके पर बसन्तपुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता विकास सिंह, व्यवस्थापक मेराज आलम, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह, जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य त्रिभुवन, रामपुर मुखिया राजेश्वर प्रसाद, मुखिया पुत्र फिरोज आलम, पूर्व मुखिया पति राम कुमार सिंह, दारा सिंह, राजू साह, अनिल पासवान, मुखिया अली हैदर, विकास मिश्रा, निर्भय तिवारी, शमशुल होदा, रामेश्वर राय, सांसद प्रतिनिधि निलेश सिंह, बसन्तपुर थानाध्यछ रणधीर कुमार व ओपी थानाध्यक्ष पन्ना लाल यादव समेत सैकड़ों की तादाद में दिनभर अभिभावक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं शिक्षाविद आयोजित सम्मान समारोह में शामिल रहें.

You might also like

Comments are closed.