सीवान : विश्व होम्योपैथी दिवस सह हैनीमैन जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित

सीवान में रविवार को राजेंद्र पथ स्थित ग्रीन व्यू होटल में होम्योपैथी के संस्थापक डॉ हनीमैन की जयंती तथा विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि एवं सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इस संगोष्ठी में सीवान जिला के के समेत दूरदराज के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया.

इस क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर यतींद्र नाथ सिंह ने डॉ हैनिमैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. वहीं वरीय चिकित्सक राज किशोर सिंह ने विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु दवाओं के प्रयोग एवं पोटेंसी पर उपस्थित लोगों को विस्तृत पूर्वक बताया. महाराजगंज गोरखपुर से पधारे डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव ने किडनी स्टोन और गॉलब्लैडर स्टोन के मरीजों को कौन सी दवा दी जाए और कितने पोटेंसी की दवा दी जाए, इस पर विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को बताया. अंत में सभा अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ यदुवंत शर्मा ने होम्योपैथी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. सभा अध्यक्ष ने बताया की ऐसी बहुत बीमारियां हैं जिनका सफल उपचार एलोपैथी में संभव नहीं है, उनका उपचार एवं निदान केवल होम्योपैथी में ही संभव है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया डॉ हैनिमैन के योगदान के समक्ष नतमस्तक है. डॉ हैनिमैन ने प्रयोग कर दवा को विकसित किया और उनके इस अमूल्य देन से मानवता को बहुत मदद मिली.
सभा के अंत में होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ सीवान शाखा के सचिव डॉ राजन शाही ने आगत अतिथियों एवं चिकित्सकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर डॉ रंजन कुमार, डॉ सत्यनारायण गुप्ता, डॉ नागेंद्र, डॉ पीसी वर्मा, डॉ अविनाश चंद्र व डॉ विनय समेत जिले के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं समाजसेवी उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.