सीवान : एसबीडीसी ने गरीब और जरूरतमन्दों के बीच कंबल वितरण कर मनाया नए साल का जश्न

राहुल कुमार सिंह

बता दें कि एसबीडीसी ने सीवान के बबुनिया मोड़, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल रोड, तरवाड़ा मोड़ और बस स्टैंड के समीप जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया ताकि उन जरूरतमंदो के चेहरे पर भी खुशिया ला सके और ठंड से थोड़ी निजात दिला सके.
नए साल के अवसर पर जहाँ लोगो ने पिकनिक और पार्टी मनाकर जश्न मनाया. वहीं वही सीवान की एक सामाजिक संस्था सीवान ब्लड डोनर क्लब ने अपने नये साल का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाया. संस्था के सदस्यों ने मिलकर ठंड में ठिठुरते लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.

गौरतलब है कि सीवान ब्लड डोनर क्लब सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सअप के जरिये जरूरतमंदों को रक्त की जरूरत पूरा करवाती है. कंबल वितरण के दौरान नीलेश वर्मा नील, धर्मेंद्र पर्वत, अमित सोनी, कुमार प्रशांत , पुनीत सिंह, सतीश शर्मा, अक्षत नील, राकेश सहाय, मिथलेश शर्मा, सुशील सोनी, भास्कर रंजन जी तथा अमित पटेल मौजूद थे.
Comments are closed.