एशियन योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2018 में सीवान के रितेश ने जीता गोल्ड मैडल
राहुल कुमार सोनी
सीवान योग एसोसिएशन के जुनूनी एवं कर्मठ योग खिलाड़ी रितेश कुमार सिन्हा जिनके चार सालों के लगातार प्रैक्टिस एवं प्रयास के बाद आखिर इनकी मेहनत रंग लाई. जिन्होंने एशियन योग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है.
बता दें कि 27 सितंबर से 30 सितंबर 2018 त्रिवेंद्रमपुरम, केरला के जिमि जार्ज स्टेडियम में सम्पन्न हुआ, जिसमे एशिया के 11 देशों ने भाग लिया इंडिया के तरफ से रितेश कुमार सिन्हा ने इस एशियन स्पोर्ट्स योग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे सीवान जिला, बिहार राज्य के साथ साथ इंडिया के लिए पहली बार गोल्ड मैडल जीतकर राज्य, देश के साथ अपने जिले का भी नाम रौशन किया.
इस खुशी के अवसर पर सीवान योग एसोसिएसन के अध्यक्ष संजय पाठक, सचिव सह प्रशिक्षक डॉ सुनील कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी की मेहनत एक न एक दिन रंग लाती है जो सीवान की धरती के इस “लाल” ने कर दिखाया जो सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेणना स्रोत है.
Comments are closed.