सीवान : जिले की बेटी ऋचा रत्नम ने यूपीएससी की परीक्षा में 274वां रैंक लाकर किया नाम रौशन
सीवान से एक अच्छी खबर है, जहां जिले की एक बेटी ने देश की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी में सफलता हासिल की है. सीवान जिले के आंदर प्रखंड के खेड़ाय गांव निवासी और जेपी यूनिवर्सिटी, छपरा में हिस्ट्री के एचओडी रह चुके राजेन्द्र कॉलेज के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की बेटी ऋचा रत्नम ने मंगलवार को घोषित संघ लोक सेवा आयोग-2019 के परीक्षा परिणाम में 274वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है.
बता दें कि ऋचा रत्नम को यह सफलता पांचवीं प्रयास में हासिल हुई है. कंप्यूटर साइंस से बीटेक ऋचा 2014 से ही यूपीएससी की तैयारी में लग गयी थी. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीवान के एक निजी विद्यालय से की थी. बाद में वे सीबीएसई इंग्लिश मीडियम से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की और फिर जयपुर स्थित विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. वे वर्त्तमान में नोयडा सेक्टर-51 में रहती हैं.
ऋचा की इस उपलब्धि से उनके माता शशिकला श्रीवास्तव और पिता प्रो शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ पूरे खेड़ाय गांव के लोग काफी हर्षित हैं. वहीं ऋचा रत्नम ने बताया कि उन्होंने अपने जिले में काफी बद्तर स्थिति देखी है लिहाजा, एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वे समाज के निम्न वर्ग के लोगों के लिए कुछ बेहतर करने की इच्छा रखती हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.