सीवान : स्वतंत्रता सेनानी स्व बलभद्र पाण्डेय की पूण्यतिथि पर कंबल वितरण समारोह आयोजित

ज्योति कुमार सिंह

सीवान रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव मे असहाय, गरीब महिलाएं व पुरुषों के बीच मुस्कान के बैनर तले स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बलभद्र पाण्डेय की पूण्य तिथि पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
बता दें कि बलभद्र पाण्डेय ने भारत को स्वतंत्र बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था. उन्हें प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के द्वारा भारत को स्वतंत्र बनाने के सराहनीय योगदान के लिए ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया था. उन्हीं यादो मे असाहय गरीब महिलाएं पुरुषों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम वर्ष की तरह मुस्कान संस्थान व पूर्व मुखिया अरविंद कुमार पाण्डेय के द्वारा अपने बाबा के याद में अपने गांव सुल्तानपुर में 500 पीस कम्बल वितरण किया जाता है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सीवान व रघुनाथपुर प्रमुख विनोद कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर स्वर्गीय बलभद्र पाण्डेय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कम्बल वितरण किया गया. सभा के अध्यक्ष मोहन प्रसाद विद्यार्थी रहें.
वहीं इस अवसर पर श्रीराम प्रसाद, सभापति पाण्डेय, पदम् देव मिश्र, अनुतोष पाण्डेय, सुमन सिंह रत्नेश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, मयंक मिश्रा, संदीप माझी, राजकुमार मिश्रा, सनी शर्मा जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार यादव टिंकू पाण्डेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.