सीवान : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सारण विभाग कार्यवाह रजनीश शुक्ल को ऑनलाइन दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
सीवान में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सारण विभाग कार्यवाह रजनीश शुक्ल की असामयिक निधन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत संपर्क प्रमुख प्रोफेसर रविन्द्र नाथ पाठक और सीवान जिला संघचालक डाक्टर विनय कुमार सिंह के अध्यक्षा में ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जहां उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
इस अवसर पर प्रोफेसर रविन्द्र नाथ पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना एक देव दुर्लभ कार्यकर्त्ता को खो दिया. लेकिन रजनीश जी जैसे कार्यकर्ता का कभी अंत नहीं होता है, बल्कि वे अपने कृतित्व के बल पर हमेशा हम सभी कार्यकर्ताओं के बीच में रह कर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है. उन्होंने कहा कि रजनीश शुक्ल के द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्य को पूरा करना ही, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
वहीं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला संघचालक डाक्टर विनय कुमार सिंह ने कहा कि “नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:। न चैन क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारूत:।।” अर्थात आत्मा अजर अमर है, गीता में भगवान कृष्ण ने अर्जुन से कहा है, फिर भी हमें मोह वश शरीर के नष्ट होने का दुःख होता है और दुःख तब अधिक असहनीय होता है जब हमारे कोई ओजस्वी, युवा, स्वयंसेवक जो अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता के कार्य करने में लगाते है. अपने लिए कुछ नहीं मांगते. स्वयंसेवक की आकस्मिक मृत्यु हो जाये, तो ज्ञानविहीन होकर हमारा मन दुःखी होता है. विशेषकर रजनीश शुक्ल के अचानक छोड़कर चले जाने से सारण विभाग के काम को काफी क्षति पहुंचा है, इस दुःख के घड़ी में संघ उनके परिवार के साथ खड़ा है एवं भगवान से प्रार्थना करते हैं की उनको इस दुःख की घड़ी में सम्बलता प्रदान करें.
बता दे कि कोरोना संक्रमण होने के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सारण विभाग कार्यवाह रजनीश शुक्ल का उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित अपने आवास पर 20 जुलाई को निधन हो गया था. स्वर्गीय शुक्ल मुलत: गोपालगंज जिले के रहने वाले थें. वे संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह करते हुए पिछले वर्ष 2018 से सारण विभाग कार्यवाह जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाह करते हुए पिछले दिनों इस संसार को छोड़कर चले गए .
इस ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा में शोक व्यक्त करने वालों में सारण विभाग सेवा प्रमुख प्रभात रंजन, जिला प्रचारक साहिल कुमार, जिला कार्यवाह धर्मेंद्र, सह जिला कार्यवाह सुनिल कुमार, जिला बैद्धिक प्रमुख राघव, जिला महाविद्यालय छात्र प्रमुख अविनाश व जिला सम्पर्क प्रमुख रंजित शाही सहित संघ विचार परिवार के संगठन विद्या भारती, क्रीड़ा भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, विश्व हिन्दू परिषद्, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, आरोग्य भारती, स्वदेशी जागरण मंच, सहकार भारती, हिन्दू जागरण मंच एवं संस्कार भारती के प्रतिनिधियों ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की. वहीं श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी कार्यकर्ताओं स्वर्गीय रजनीश शुक्ल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके द्वार छोड़े गए अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया और शांति मंत्र के पाठ के साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.