सीवान : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न विधाओं में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को डीएम ने किया सम्मानित

सीवान || अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के अम्बेडकर भवन में छात्राओं एवं महिलाओं के सम्मान हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग, महिला विकास निगम एवं जिला उद्योग विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

वहीं कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया. उसके बाद श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दरौली की +2संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी के नेतृत्व में संगीत शिक्षिकाओं जूही कुमारी, श्वेता दास और गुड़िया कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं यथा साहित्य, सामाजिक सेवा, प्रशासन, खेल, कला एवं अन्य विधाओं में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर जिला पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया. जिसमें चिकित्सा क्षेत्र से डॉ रीता सिन्हा, खेल के क्षेत्र से कबड्डी खिलाड़ी एवं कोच रिंकू सिंह, शिक्षा के क्षेत्र से मध्य विद्यालय सहूली हुसैनगंज की शिक्षिका लवली स्टार व प्राथमिक विद्यालय टीएलएम नंदा पांडेय, साहित्य के क्षेत्र से बड़हरिया की उसरा फातिमा और कला व संस्कृति क्षेत्र से नृत्य एवं संगीत के लिए श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दरौली की +2संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी, उद्घोषिका के लिए मोनिका सिंह, कवियित्री के लिए आरती आलोक वर्मा और अधिकारी के लिए ऋचा वर्मा और प्रशासनिक कार्यों के लिए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू प्रियदर्शिनी गुप्ता को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने अपने हाथों से मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं शहर में निःशुल्क मूक बधीर विद्यालय के संचालन के लिए संगीता कुमारी को भी जिला पदाधिकारी ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया. इसके साथ हीं लगभग एक करोड़ 73 लाख रुपए ऋण की राशि को विभिन्न महिला उद्यमियों के बीच जिला पदाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में विगत वर्षों में लगातार उल्लेखनीय कार्य संपादित किए गए हैं. सन 2006 में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50% पद आरक्षण का प्रावधान किया गया. वर्ष 2007 में नगर निकायों में 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। पुनः वर्ष 2006 में ही प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति में 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने के साथ,वर्ष 2013 में बिहार पुलिस में 35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. वर्ष 2016 में अन्य सरकारी सेवा में 35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. पुनः शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन के लिए 33% सीट छात्राओं के लिए आरक्षित किया गया. इसके साथ ही राज्य के लगभग एक करोड़ से ऊपर जीविका दीदी को आर्थिक रूप से संबल बनाने हेतु लगातार उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं. विद्यालयों में छात्राओं को शिक्षा का समान अवसर प्राप्त करने हेतु सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रोत्साहन की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें पोशाक योजना, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति एवं बालिका छात्रावास योजना तथा अन्य योजनाएं शामिल हैं. आज पूरे देश में बिहार एक ऐसा एकमात्र राज्य है, जहां महिलाओं को अवसर देने हेतु विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है. वहीं अंत में महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के द्वारा पुरुषों के द्वारा लिए जाने वाले शपथ को भी उपस्थित लोगों को जिला पदाधिकारी ने दिलवाया. कार्यक्रम के पश्चात सभा स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के क्रम में महिलाओं के द्वारा उत्कृष्ट कार्यो की जिला पदाधिकारी ने खुलकर प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).