सीवान : राष्ट्रीय चिंतक केएन गोविंदाचार्य ने अपने 75वीं वर्षगांठ पर दाहा नदी घाट पर किया पौधरोपण
नागेन्द्र तिवारी
सीवान में पहुंचे राष्ट्रीय चिंतक और प्रखर राष्ट्रभक्त के एन गोविंदाचार्य नेे अपने जीवन के 75 वर्ष पूर्ण करने के मौके पर शुक्रवार को शहर के दाहा नदी पुलवा घाट पर पौधा रोपण किया.
इस मौके पर के एन गोविंदाचार्य ने कहा कि प्रकृति है तो इंसान है. प्रकृति से छेड छाड़ मानव जीवन पर भारी पड़ रहा है. हम सब को अधिक से अधिक पौधा रोपण करना होगा ताकि प्रकृति को संरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि विकास की अंध दौड़ में हम न सिर्फ प्रकृति से दूर हो रहे हैं बल्कि आत्महत्या की ओर बढ़ रहे हैं. बाढ़-सुखाड़ भूकंप अतिवृष्टि बादल फटना जैसे प्राकृतिक विभीषिका इसी का परिणाम है. वहीं नगर परिषद उप सभापति बबलू साह ने कहा है किसान, कृषि, ज़मी,न जानवर व जंगल को बचाने का प्रयास कर रहे महान राष्ट्रवादी चिंतक गोविंदाचार्य जी के साथ हम सबने पौधरोपण किया है. ये अभियान अब और तेज होगा और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए हम सब कार्य करेंगे.
मौके पर नगर परिषद उपसभापति बबलू साह के अलावें वार्ड नंबर 13 की वार्ड पार्षद रंजना श्रीवास्तव, बजरंग दल बिहार-झारखंड क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार, राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन राष्ट्रीय संगठन मंत्री वसवराज पाटिल, सह संघठन मंत्री गदाधर विद्रोही, वरीय पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, दर्शन न्यूज़ के संपादक मणिकांत पांडेय, राष्ट्रीय सहारा के सीवान ब्यूरो चीफ अरविंद पाठक, प्रभात खबर के पत्रकार विवेक कुमार, सन्नी कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, गणेश कुमार, मिशन मोदी के प्रान्त महामंत्री मनोरंजन सिंह, आशीष कुमार, आरएसएस के सेवा प्रमुख प्रभात रंजन व भाजयुमो के अजीत कुमार आदि ने भी पौधा रोपण किया.
Comments are closed.