Abhi Bharat

सीवान : माया देवी की पुण्यतिथि पर माया फाउंडेशन का हुआ शुभारंभ, गरीब और असहाय लोगों को शिक्षा और चिकित्सा में करेगा मदद

संदीप कुमार यति

https://youtu.be/BWFUuOd3LbU

सीवान के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के ठेपहा बाजार स्थित यतिजी परिवार के प्रांगण में बुधवार को सेवा निवृत शिक्षक उमाकांत यति की दिवंगत धर्मपत्नी माया देवी की पहली पुण्यतिथि मनायी गयी. पुण्यतिथि वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हुई तत्पश्चात आगत अतिथियों ने दिवंगत के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही स्वर्गीय माया देवी फाउंडेशन का भी शुभारंभ किया गया.

पुण्यतिथि में शामिल जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय माया देवी को गरीब असहाय का सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला बताया. माया फाउंडेशन द्वारा अभावग्रस्त और गरीब बच्चों को निशुल्क शैक्षिक सामग्री व शिक्षा दान करने का एलान किया गया. वहीं पुण्यतिथि में स्थानीय समाजसेवी और बुद्धिजीवियो सहित छोटका मांझा पंचायत के मुखिया रामपुकार, जीरादेई थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे. पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि सभा के बाद दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों को भोजन कराई गई.

वही स्वर्गीय माया देवी फाउंडेशन संस्था के संयोजक उमाकांत यति ने कहा कि माया फाउंडेशन के तरफ से स्वर्गीय माया देवी के पुण्यतिथि पर गरीब परिवार के लोगों को तथा ब्राह्मण लोगों को वस्त्र वितरण किया गया तथा भोजन की व्यवस्था की गई. माया फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार यति ने कहा कि फाउंडेशन के तरफ से गरीब परिवार के बच्चें को उच्च शिक्षा के लिए अच्छा से अच्छा कॉलेज में निशुल्क पढ़ाया जाएगा ताकि गरीब परिवार के बच्चों का भी भविष्य बन सके और साल में एक बार वृद्ध लोगों को तीर्थ स्थल का भी भ्रमण कराया जाएगा. वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में भी काम किया जाएगा.

मौके पर सेवा निवृत्त उमाकांत यति पूर्व शिक्षक, शंकर दयाल यति (आर्मी कलर्क), दिनेश यति (रेलवे विभाग टूरिज्म मैनेजर) कमलेश यति (शिक्षक), संदीप यति (पत्रकार), राजाराम यति, रमेश यति, पाण्डेय पीयूष प्रियम, छोटका मांझा पंचायत मुखिया रामपुकार के साथ सैकड़ो लोग शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.