सीवान : समारोह पूर्वक मनी दाढ़ी बाबा की 142वीं जयंती
सीवान || जिले के प्रसिद्ध डीएवी पीजी कॉलेज के संस्थापक स्व वैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा की 142 वीं जयंती शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर डीएवी मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर में स्व सतीश भाई पत्रकार के पुत्र संजीव कुमार द्वारा दाढ़ी बाबा और सतीश भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सदर विधायक और पूर्व विस स्पीकर अवध बिहारी चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया.
वहीं डीएवी पीजी कॉलेज में सुबह में हवन किया गया. मुख्य समारोह वैद्यनाथ प्रसाद प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी द्वारा दाढ़ी बाबा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दाढ़ी बाबा का संपूर्ण जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित था. वे आजीवन समाज सुधार और शिक्षण संस्थानों के विकास में लगे रहे. सही मायने में वे ही सिवान के मालवीय थे. वे समय के पाबंद और अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे.
प्राचार्य प्रो केपी गोस्वामी ने कहा कि दाढ़ी बाबा द्वारा स्थापित डीएवी कॉलेज को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने में हमारे शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं. पीएम उषा स्कीम के द्वारा जिला के एकमात्र डीएवी कॉलेज का चयन किया गया है, प्राप्त अनुदान से आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा. विषय प्रवेश कराते हुए प्रो धनंजय यादव ने कहा कि दाढ़ी बाबा बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्ति थे. वे आजीवन शिक्षा, चिकित्सा, छुआछूत मिटाने एवं समाज सुधार में लगे रहे. वहीं प्रो रवीन्द्रनाथ पाठक ने दाढ़ी बाबा के जीवन से संबंधित संस्मरण को साझा करते हुए कहा कि दाढ़ी बाबा ने जिला में दर्जनों संस्थान को जन्म दिया. उनके शिष्यों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई.
कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षकों प्रो रामानंद पाण्डेय, प्रो राजेंद्र सिंह और प्रो ब्रजनंदन किशोर को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान रानी, मनीषा, उजमा, रुकैया, तसनीम, सुमैया द्वारा मनमोहक दाढ़ी तेरी अमर कहानी गीत मनमोहन ढंग से प्रस्तुत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक प्रो चंद्रभूषण सिंह और मंच संचालन डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्रो अली इमाम, प्रो रामानुज कौशिक, डॉ पवन कुमार यादव, प्रो इमरान खान, प्रो कृष्णकांत प्रसाद, डॉ संजय कुमार, प्रो जयकिशोर साहनी, प्रो आशुतोष उपाध्याय, डॉ रवि कुमार, प्रो रीता कुमारी, प्रो नावेद अंजुम, डॉ मंजूर आलम, डॉ प्रभाकर निषाद, डॉ शशिबाला तिवारी, प्रो पंकज कुमार, नीतेश्वर प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, शंभू प्रसाद, मोहन कुमार शुक्ला समेत सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).