Abhi Bharat

सीवान : गीत के जरिये कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई कर रहें हैं लॉफिंग बुद्धा नागेश्वर दास

सीवान में इन दिनों लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रहते-रहते बोर से हो रहे हैं. वहीं पुलिस विभाग से लेकर सफाईकर्मी, मेडिकल विभाग और मीडियाकर्मियों के अलावें अनेक प्रकार के सामाजिक संगठन, संस्थाएं, ट्रस्ट एवं दयावान लोग जरूरतमंदों की सेवा में लगें हुए हैं और अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं को ध्यान में रख इंडियन लॉफिंग बुद्धा के नाम से विख्यात नागेश्वर दास सोशल मीडिया में गीत गाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर कराओके साउंड सिस्टम के साथ फिल्मी गानों की धुन और राग पर लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास के स्वरचित गीत और गाने लोगों को खूब भा रहें हैं. इन गानों में प्रमुख “मेरे देश वासियों घर के ही अंदर रहो देश प्रेमियों”, “फालतू का तूं ना भीड़ लगा ना तो धर लेगा कैरोना”, “कोरोना के योद्धाओं को करते हैं हम सलाम” आदि काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि लॉफिंग बुद्धा नागेश्वर दास अपने ठहाकेदार हंसी के लिए पूरे बिहार भर में मशहूर हैं. राज्य के विभिन्न जेलों में उन्होने कैदियों के बीच जाकर अपनी हंसी और ठहाकों के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है. वहीं वे एक अच्छे सिंगर भी हैं. पूर्व में उनके द्वारा गाये गए गाने “मैं भारत हूँ”, “मैं बिहार हूं”, “हिंदुस्तान हमारा है”, “हम सैनिक रखवाले” और “सांसों का क्या भरोसा” आदि गीत लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए हैं.

वहीं नागेश्वर दास बताते हैं कि महामारी के इस काल मे सभी लोग अपने-अपने कर्तव्यों के पालन में लगे हुए हैं. अब तक ना जाने कितने डॉक्टर, नर्स, पुलिस व मीडिया के लोग इस कोरोना जैसे महामारी में अपना कर्तव्य निभाते हुए कोरोना के शिकार हो गए हैं. मुश्किल की इस घड़ी में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राण न्योछावर तक करने को तैयार इन वीर-योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए उन्होंने खुद से गीत लिख फिल्मी गानों की धुन व राग पर गाना शुरू किया है. वे कहते हैं कि मुश्किल और कार्य व्यस्तता के बावजूद यदि इन कोरोना योद्धाओं को खुश और सुकून पहुंचाने में जरा सी भी मदद कर पाया तो अपने जीवन को सफल समझूंगा. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.